प्रत्येक सोमवार, सूरजपुर अनुविभागीय कार्यालय में 12 से 02 बजे तक लगेगा अनुभाग स्तरीय जनदर्शन

सूरजपुर से प्रवेश गोयल की रिपोर्ट
सूरजपुर। कलेक्टर एस.जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में सूरजपुर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय द्वारा समय का निर्धारण कर दिया गया है। जिसके तहत सूरजपुर में अनुभाग स्तर पर प्रत्येक सोमवार 12 बजे से 02 बजे तक का समय अनुभाग स्तरीय जनदर्शन हेतु निर्धारित किया गया है। जिसमें आवेदक अपनी समस्या के निराकरण हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकता है।
इस निर्णय का उद्देश्य आवेदक को उनके निकटतम स्थान पर उनकी समस्याओं का समाधान उप्लब्ध करना है। अनुभाग स्तर पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निराकरण एवं प्राप्त आवेदनों की पंजी अनुभाग स्तर पर ही संधारित करना सुनिश्चित की जायेगी।