कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग

नई दिल्ली। कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए खुले रेस्टोरेंट KAP'S CAFE पर बीती रात फायरिंग की घटना हुई है। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है, जो भारत की एनआईए का मोस्ट वांटेड आतंकी है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर यह हमला करवाने का दावा किया है। घटना के वक्त किसी के घायल होने की खबर नहीं है। फायरिंग के बाद मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है और जांच जारी है।

हाल ही में इस कैफे का भव्य उद्घाटन हुआ था, जिसे कपिल शर्मा का पहला इंटरनेशनल रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट माना जा रहा है।