चिराग पासवान को मिली जान से मारने की धमकी

चिराग पासवान को मिली जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को इंस्टाग्राम के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद से बिहार की राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। यह धमकी इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक संदिग्ध अपराधी द्वारा दी गई, जिसमें 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की बात कही गई है। इसको लेकर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने साइबर क्राइम थाना, पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई है और आरोपी की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है।