डॉ. देवांगन बने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष

डॉ. देवांगन बने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष

जांजगीर-चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट 

जांजगीर-चांपा। चाम्पा नगर स्थित बचपन हॉस्पिटल के डॉ नरेश देवांगन को इंडियन मेडिकल एशोसियेशन के जिलाध्यक्ष बनाया गया है। काफी लंबे सालो के बाद संगठन का वापस से विस्तार किया गया है। जिसमें जिले का बागडोर उन्हें सौपा गया है। डॉ देवांगन बीते कई सालो से चाम्पा में बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अपनी सेवाएं दे रहे है। वे नवजात शिशु व बाल्यरोग विशेषज्ञ है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भारत में डॉक्टरों का एक निजी राष्ट्रीय स्वैच्छिक संगठन है। यह 1928 में ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के रूप में स्थापित हुआ था और 1930 में इसका नाम बदलकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कर दिया गया था।

आईएमए आधुनिक चिकित्सा पद्धति के डॉक्टरों का सबसे बड़ा स्वैच्छिक संगठन है। यह संगठन डॉक्टरों के हितों के साथ-साथ पूरे समाज के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखता है। देश के लगभग सभी जिलों में 1,650 शाखाओं में फैले 2.5 लाख से अधिक डॉक्टर इसके सदस्य है। इसके माध्यम से चिकित्सा और संबद्ध विज्ञान की सभी शाखाओं को बढ़ावा देना और सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा में सुधार करना, चिकित्सा पेशे के सम्मान और गरिमा को बनाए रखना और इसके सदस्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है। डॉ देवांगन का पहचान नगर सहित जिले मे अलग ही है। उनका व्यक्तित्व समान्य, सरल और मिलनसार है।