तेंदुपत्ता बोनस गबन मामले में ईओडब्ल्यू ने आरोपी राजशेखर पुराणिक को किया गिरफ्तार

रायपुर। अशोक कुमार पटेल, डीएफओ, वनमंडल सुकमा के द्वारा लोकसेवक के पद पर पदस्थ होते हुए अपने पद का दुरूपयोग करते हुए वन विभाग के अधिकारियों एवं वनमंडल से संबंधित विभिन्न प्राथमिक लघुवनोपज समिति के प्रबंधकगण एवं पोषक अधिकारीगण के साथ मिलकर अपने-अपने पदों का दुरूपयोग करते हुए आपराधिक षड़यंत्र कर वर्ष 2021 एवं वर्ष 2022 सीजन के तेंदुपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक हेतु संग्राहको को प्रदान किए जाने वाली राशि (करीब 7 करोड़) का एक बड़ा हिस्सा जो करोड़ो रुपयो में है, आपस में मिलकर संग्राहकों को वितरित न करने हुए किसी अभिव्यक्त या विधिवत् वैध संविदा का अतिक्रमण करके बेईमानी से उस सम्पत्ति का उपयोग या व्यपन करते हुए आपराधिक न्यास भंग करने एवं उसमें से कुछ राशि निजी व्यक्तियों को दिये जाने के संबंध में ब्यूरो में अपराध कमांक-26/2025, धारा-409, 120बी भादवि, दिनांक 08.04.2025 दर्ज किया गया है।
विवेचना में साक्ष्य पाये जाने पर आरोपी राजशेखर पुराणिक, समिति प्रबंधक, प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी समिति फुलबगड़ी एवं पर्यवेक्षक, प्रबंध संचालक कार्यालय जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित जिला सुकमा को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की गई।
विदित हो कि पूर्व में अशोक कुमार पटेल, तत्का० वनमंडलाधिकारी / प्रबंध संचालक, वनमंडल सुकमा को दिनांक 17.04.2025 को तथा 11 आरोपियों (04 वनकर्मी तथा 07 प्रबंधक) को दिनांक 25.06.2025 को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण की विवेचना जारी है।