मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका, जल्द महंगे हो सकते है रिचार्ज

नई दिल्ली। देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर है। टेलीकॉम कंपनियां एक बार फिर अपने रिचार्ज नाम का महल कर सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि मई में लगातार पांचवें महीने नेट यूजर की संख्या में वृद्धि, ने दूरसंचार ऑपरेटरों की टैरिफ बढ़ोतरी के लिए प्रोत्साहित किया है। इसके चलते मोबाइल टैरिफ साल के अंत में फिर से 10-12% तक बढ़ सकते हैं। इससे पहले मोबाइल कंपनियों ने जुलाई 2024 में पिछली बार बेस प्लान की कीमतों में 11-23% की वृद्धि की थी। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दौर में टियर प्राइसिंग की शुरुआत भी हो सकती है, जहां अधिक डेटा पैक खरीदने को प्रोत्साहित करने के लिए डेटा भत्ते में भारी कमी की जाती है।