“10 साल बाद दोबारा बड़े पर्दे पर बाहुबली, मेकर्स ने किया खास सरप्राइज अनाउंस”

नई दिल्ली। एस.एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' के 10 साल पूरे होने पर एक खास घोषणा की गई है। 10 जुलाई 2015 को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में कई रिकॉर्ड बनाए थे। अब इसकी 10वीं सालगिरह पर मेकर्स ने फैंस को खास तोहफा देने का फैसला किया है।
फिल्म के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया गया है कि 'बाहुबली' के पहले और दूसरे भाग को एक साथ थिएटर में फिर से रिलीज़ किया जाएगा। इस विशेष संस्करण का नाम 'बाहुबली: द एपिक' रखा गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है- "10 साल पहले एक सवाल ने पूरे देश को एकजुट कर दिया था।"