"प्रकृति की ओर सोसायटी" द्वारा "सेक्युलेंट्स एवं टेरारियम" पर निःशुल्क कार्यशाला

रायपुर। 13 जुलाई 2025 को पर्यावरण जागरूकता एवं हरियाली को जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बनाने हेतु विशेष जीवंत कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहर के नागरिकों को घर पर हरियाली विकसित के नवीनतम उपायों से अवगत कराया जाएगा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पर्यावरण पहल की प्रेरणास्त्रोत ,डॉ. मेनका भारती, कृषि विशेषज्ञ एवं उद्यमी, रायपुर होंगी
कार्यशाला के विषय होंगे :
1: "सेक्युलेंट्स का जादू - आपके घर में!"
वक्ता: श्रीमती अंजू पारख, प्रख्यात गार्डन विशेषज्ञ
सेक्युलेंट्स के प्रकार, देखभाल, सजावट और उनके लाभों पर जानकारी देंगी
2. टेरारियम गार्डन - हरियाली की लघु दुनिया"
वक्ता: श्रीमती बिजल पिथालिया, टेरारियम विशेषज्ञ
टेरेरियम तैयार करने की विधि, सामग्री और सजावटी उपयोगों पर जानकारी दी जाएगी।
तारीख: रविवार, 13 जुलाई 2025
समय: दोपहर 3:30 बजे से 6:00 बजे तक
स्थान: वृंदावन हॉल, सिविल लाइन, रायपुर
यह कार्यशाला निःशुल्क रहेगी, प्रकृति की ओर सोसायटी के अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी एवं सचिव निर्भय धाडीवाल ने बताया कि समाज में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण एवं स्व-सजगता को प्रोत्साहित करने के उद्देशित यह आयोजन किया जा रहा है।