दिल्ली सरकार का यू-टर्न: पुरानी गाड़ियों पर ईंधन बैन फिलहाल स्थगित

दिल्ली सरकार का यू-टर्न: पुरानी गाड़ियों पर ईंधन बैन फिलहाल स्थगित

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने हाल ही में पुरानी गाड़ियों पर लागू ईंधन बैन का फैसला वापस ले लिया है। दरअसल, 1 जुलाई 2025 से लागू नीति के तहत राजधानी में 10 साल से पुरानी डीजल और 15 साल से पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जा रहा था। इससे लाखों वाहन मालिकों पर असर पड़ा और कई लोग अपनी महंगी गाड़ियां बेहद कम दामों में बेचने पर मजबूर हो गए। सोशल मीडिया पर नाराजगी और विरोध के बाद दिल्ली सरकार पर दबाव बढ़ा। सरकार ने स्वीकार किया कि इस नियम को लागू करने में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं, जैसे कि वाहनों की पहचान में परेशानी और सिस्टम की तैयारी अधूरी होना। इसी वजह से दिल्ली सरकार ने केंद्र की वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को पत्र लिखकर इस नियम को फिलहाल स्थगित करने की सिफारिश की है। अब फिलहाल पुराने वाहनों पर ईंधन रोकने या उन्हें जब्त करने की कार्रवाई नहीं होगी। हालांकि, CAQM की ओर से अभी तक आधिकारिक स्थगन की घोषणा नहीं हुई है और इस पर आगे समीक्षा की जाएगी। पर्यावरण विशेषज्ञों ने भी सुझाव दिया कि केवल उम्र के आधार पर गाड़ियों को बैन करना उचित नहीं है, बल्कि फिटनेस आधारित मॉडल अपनाना चाहिए। इस फैसले को आम आदमी पार्टी ने जनता की जीत बताया, जबकि विशेषज्ञों ने सरकार को अधिक व्यावहारिक और तकनीकी रूप से सक्षम नीति बनाने की सलाह दी है। फिलहाल, दिल्ली में पुराने वाहनों पर ईंधन बैन लागू नहीं है और कोई जुर्माना या जब्ती की कार्रवाई नहीं की जा रही।