क्रिकेटर यश दयाल पर FIR दर्ज, एक लड़की ने लगाया था यौन शोषण का आरोप

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम से जुड़े तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक युवती की न शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। युवती ने क्रिकेटर पर शादी का झांसा देकर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है।
गाजियाबाद निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि यश दयाल ने लंबे समय तक उसे शादी का वादा किया और इसी बहाने उससे शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही, उस पर आर्थिक और मानसिक दबाव भी बनाया गया।