कलेक्टर ने कर्मचारियों को कराई उठक बैठक कर्मचारी अधिकार फेडरेशन ने किया प्रदर्शन

कलेक्टर ने कर्मचारियों को कराई उठक बैठक कर्मचारी अधिकार फेडरेशन ने किया प्रदर्शन

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट

गरियाबंद । कर्मचारी अधिकार फेडरेशन ने कलेक्टर कबीरधाम ने कर्मचारियों को कराया उठक -बैठक के विरोध में जमकर लगे नारे । संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रखने का बात कही । प्रशासनिक तानाशाही के विरोध में जमकर लगे नारे । कलेक्टर कबीरधाम गोपाल राम वर्मा द्वारा 10 मिनट विलंब से पहुंचे कर्मचारी अधिकारी को उठक बैठक कराना महंगा पड़ता साबित हो रहा है l कलेक्टर के उक्त तृतीय से नाराज अधिकारी कर्मचारियो ने कबीरधाम कलेक्टर के विरोध में मोर्चा खोल दिया है । कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा प्रदेश स्तर पर उक्त कलेक्टर के विरुद्ध प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया गया l इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन द्वारा भी अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौंपते हुए खूब नारेबाजी की । अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संगठन प्रमुखों द्वारा अवगत कराया गया कि यदि दोषी कलेक्टर के विरुद्ध संतोषजनक कार्रवाई जब तक संस्थीत नहीं होती तब तक वे चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे l
ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से एमआर खान जिला संयोजक, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन गरियाबंद, महासचिव बसंत त्रिवेदी, लिपिक संघ के जिला अध्यक्ष बसंत मिश्रा, महिला लिपिक संघ अध्यक्ष दीपयंती तिवारी, भगवन चन्द्राकर अभियंता संघ, सचिव पंकज पाटिल, उपाध्यक्ष सुनील मनोहर प्रधान, छूरा ब्लॉक अध्यक्ष सतीश साहू,अनूप महाड़िक, लघुवेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष बसंत वर्मा, टिकेश्वर नागेश,  चंद्रहास श्रीवास संविदा कर्मचारी संघ अध्यक्ष, लोकेश्वर साहू रोशन साहू, सपना मिश्रा, प्रीति रामटेके, पुन्नी साहू, जागेश्वरी, काजल शर्मा प्रकाश गिद्धावडे, सूरज बोरकर, सुनील प्रधान, सन्तोष ध्रुव, बेल सेन, मिथलेश कृसानु, मोहनी चंदनिया,लेकेश साहू, जेआर सिदार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकार फेडरेशन के लोग उपस्थित थे।