Raipur Breaking : कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई,10 एकड़ भूमि में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

Raipur Breaking : कलेक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई,10 एकड़ भूमि में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन ने ग्राम सेजबहार में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 10 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को हटाया।

कार्यवाही के दौरान मौके पर बनी बाउंड्रीवाल, प्लिंथ और सड़क मार्ग को तोड़ा गया तथा अवैध निर्माण को हटाया गया। 

एसडीएम रायपुर नंदकुमार चौबे के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम और नगर निगम की टीम प्रहरी ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई अवैध भूमि विक्रय एवं बेजा कब्जे पर नियंत्रण रखने और नियमानुसार भू-उपयोग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई।