डीआरजी बीजापुर और थाना नैमेड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख के इनामी सहित 2 माओवादी गिरफ्तार
भूतपूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या में थे शामिल
बीजापुर। कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या में शामिल 1 लाख के इनामी माओवादी मोसला जनताना सरकार अध्यक्ष सहित 2 माओवादी गिरफ्तार किया गया है।
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् 8 दिसंबर को डीआरजी बीजापुर एवं थाना नैमेड़ की संयुक्त टीम मोसला- दुरधा की ओर एरिया डॉमिनेशन अभियान पर निकली थी ।
अभियान के दौरान सूचना के आधार पर मोसला- दुरधा के जंगल से 5 दिसम्बर को कडेर के भूतपूर्व सरपंच सुखराम अवलम की हत्या में शामिल 1 लाख के इनामी 1. मोसला- जनताना सरकार अध्यक्ष सन्नू कोरसा ऊर्फ गुट्टा पिता सोमारू उम्र 45 वर्ष निवासी तालाबपारा मोसला थाना नैमेड़* एवं 2. जनमिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमाण्डर पण्डरू उरसा पिता आयतु उम्र 35 वर्ष निवासी सरपंचपारा मोसला थाना नैमेड़* को पकड़ा गया ।
पकड़े गये माओवादियों से घटना में शामिल अन्य माओवादियों के सबंध में जानकारी प्राप्त हुई है, जिस पर घटना में शामिल अन्य माओवादियों की पता तलाश की जा रही है।
पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना नैमेड़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।