नारायण जायसवाल सेवा सहकारी समिति चकरभाठा के अध्यक्ष नियुक्त
मुंगेली से परमेश्वर कुर्रे की रिपोर्ट
मुंगेली। चकरभाठा सेवा सहकारी समिति. क्र. 1100 में श्रीनारायण जायसवाल सभी कृषक एवं समिति द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर पदभार प्रदान किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामाधार जायसवाल, अध्यक्षता पुरुषोत्तम जायसवाल, विशिष्ट अतिधि सरपंच प्रतिनिधि बंशीलाल साहू
एवं ग्राम के कृषक उत्तम जायसवाल,रामजी साहू, गानीराम साहू, ललित नारायण जायसवाल, रमेश साहू, दिलीप साहू, पूर्व सरपंच श्रवण साहू, त्रिलोकी
सिंह, विश्वनाथ सिंह, राजकुमार जायसवाल, होली राम जायसवाल, जीवन जायसवाल, शंकर यादव एवं क्षेत्र के किसान उत्साहित थे।