तेज गति से वाहन चलाते वक्त ओवरटेक ना करें : डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा

तेज गति से वाहन चलाते वक्त ओवरटेक ना करें : डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा

नगरी से  राजू पटेल की रिपोर्ट

पत्रकार एक सजग प्रहरी और कलम का सिपाही है,अपने लेख से लोगों तक समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी देता है : पत्रकार  राजू पटेल

नगरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी के एनएसएस के छात्रों द्वारा ग्राम खम्हरिया में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। तृतीय दिवस में यातायात सुरक्षा,व लोकतंत्र में  पत्रकार की भूमिका पर बौध्दिक परिचर्चा हुआ, सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ महतारी व स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर पुजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात बौध्दिक परिचर्चा का शुभारंभ किया गया। 

उप पुलिस अधीक्षक यातायात  मणीशंकर चन्द्रा के द्वारा शिविर में पहुंचकर एनएसएस के छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटना से बचाव के संबंध में बताया कि जब भी आप दोपहिया वाहन चलाये तो ओवरस्पीड से वाहन न चलाये, ओवरस्पीड से वाहन चलाते हुए बड़ी एवं भारी वाहन व कार को ओवरटेक न करें,अंधा मोड़, पुल पुलिया में भी सामने से जा रही वाहनों को ओवरटेक ना करें, कभी-कभी ओवरस्पीड से ओवरटेक करने के दौरान वाहन चालक अपने वाहन से नियंत्रण खो देता है और सामने से आ रही वाहन, रोड किनारे पेड़, पुल पुलिया के रेलिंग या गड्ढे में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से गंभीर चोट लगने से स्थायी विकलांगता या मृत्यु भी हो जाती है।

सड़क दुर्घटना से बचने के लिए सड़क सुरक्षा उपकरण हेलमेट, सीटबेल्ट का अवश्य प्रयोग करें। वाहन में क्षमता से अधिक बैठकर न चले, शराब सेवन कर वाहन न चलाये, ओवरस्पीड से वाहन न चलायें, मोबाईल में बात करते हुए वाहन न चलायें, नाबालिक को वाहन चलाने न दे, बिना लायसेंस के वाहन न चलायें, साथ ही मार्गों में लगाये गये सूचनात्मक,संकेतात्मक एवं आदेशात्मक बोर्ड, चिन्हों का पालन कर सड़क दुर्घटना से बची जा सकती है। इसी क्रम में छात्र- छात्राओं को कैरियर मंत्र बताकर लक्ष्य निर्धारण कर पढ़ाई करने,लक्ष्य प्राप्ति के लिए हरसंभव प्रयास करने अभिप्रेरित किया गया। 

शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत कर सम्मानित करते हुए यातायात नियमावली पाम्पलेट वितरण किया गया। वहीं पत्रकारिता को लेकर वरिष्ठ पत्रकार जीवन नाहटा, पत्रकार राजू पटेल ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कलम के सिपाही पत्रकार जो लोगो के कार्यों का उनके लेख से जनमानस व समाज में एक दर्पण की तरह अच्छे और बुरे कार्य को सामने ला कर दिखाने का काम करता है चाहे वह कार्य अच्छा हो या बुरा चाहे नेता हो या बिल्डर व अधिकारी पत्रकार हमेशा निष्पक्ष अपना कलम चलाये।

उक्त कार्यक्रम में शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं, सहित उपपुलिस अधिक्षक मणीशंकर चन्द्रा, पत्रकार जीवन नाहटा, पत्रकार राजू पटेल,एनएसएस कैडेट सहित कार्यक्रम अधिकारी आर.आर. मेहरा, प्राचार्य डां मनदीप खालसा, डॉ० दीपा देवांगन, प्रदीप( बंटी) जैन,कालूराम साहू, नगर पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष अजय नाहटा, राजीव पटेल, यातायात शाखा से सउनि भेनूराम वर्मा, आर० मोह० जुनैद मिर्जा, संतोष ठाकुर उपस्थित रहे।