लगातार बारिश से जन जीवन प्रभावित,मक्के की फसल बर्बाद

लगातार बारिश से जन जीवन प्रभावित,मक्के की फसल बर्बाद

दुर्गूकोंदल। ग्राम पंचायत लोहत्तर के साथ-साथ आसपास के गांवों में लगातार बारिश होने से गांवों में पीने के पानी के लिए तरसना पढ़ रहा है। लोहत्तर में एक ही आसरा है पानी टंकी,पीने के पानी का जो लगातार बारिश के चलते पानी सप्लाई बंद हो गया है और लोगों को नलकूपों में पानी जाना पड़ता है और लोहत्तर में मात्र 3 हेंडपम्प ठीक से काम कर रहें है इसलिए ग्रामीणों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है वही ग्राम सोनादाई और सिलपट में भी जल जीवन मिशन के तहत सोलर टंकी से पानी का सप्लाई गांव में होता था लेकिन धूप ना निकलने के कारण और लगातार बारिश होने के कारण से टंकी में पानी नहीं चढ़ पा रहा है जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए तरसना पढ़ रहा है, सोनादाई और परभेली के बीच चर्चित रावली नाला में बाढ़ से आवाजही प्रभावित हो रहा है जिससे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है।

ग्रामीण लगातार रावली नाला में पुल निर्माण को लेकर संघर्ष करते है लेकिन आजादी के दशकों बाद अभी तक रावली नाला पुल नहीं बन पा रहा है और किसानों को आस था की बारिश हो और हम लोग खेती काम में तेजी आये लेकिन जैसे ही बारिश आई लगातार आ रही है जिससे किसानों के लिए चिंता बढ़ाई खेतों में ज्यादा पानी होने के कारण बियासी व खाद डालने कार्य नहीं हो पा रहा है जिससे धान के उदपादन में कमी आ सकती है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ाई।