पकड़ में आया एक और आदमखोर भेड़िया, गांवों में खौफ का माहौल,अब तक 9 मौत-30 से ज्यादा लोग हो चुके हैं घायल
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक है। अब तक 8 बच्चों सहित एक महिला की मौत हो चुकी है। भेड़ियों के झुंड का 35 गांवों में ख़ौफ़ इस कदर है कि लोग रातभर जाग रहे हैं। वन विभाग ने एक और भेड़िए को पकड़ लिया है। इसके साथ ही अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा गया है। दो भेड़ियों की तलाश जारी है।
आदमखोर भेड़ियों के कारण 35 गांवों में खौफ का माहौल है। वन विभाग द्वारा लगातार सुरक्षा के लिए जानकारी दी जा रही है। लोगों को सतर्कता बरतने समझाइश दी जा रही है। वन विभाग लगातार खुले घूम रहे भेड़ियों की तलाश में जुटा है।