डांडकरवां में आयोजित जोन सेक्टर की बैठक में युवाओं ने किया बड़ी संख्या में कांग्रेस प्रवेश

डांडकरवां में आयोजित जोन सेक्टर की बैठक में युवाओं ने किया बड़ी संख्या में कांग्रेस प्रवेश

सूरजपुर से प्रवेश गोयल की रिपोर्ट 

सुरजपुर। जिले के प्रतापपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा डांडकरवां जोन का ग्राम पंचायत बरपटिया जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन मरावी जी के निजी निवास घर बरपटिया में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें हर बूथ के अध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व जोन प्रभारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता,महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस उपस्थित हुए। बैठक में सभी लोगों से संगठन को मजबूत करने के लिए व्यापक चर्चा किया गया आगामी पंचायत चुनाव के जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरपंच एवं पंच के प्रत्याशी के लिए बूथ स्तर पर आम सहमति बनाने के लिए प्रस्ताव पास किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने हर बुथ में रहकर कार्य करने को कहा। हर बूथों में  नियुक्ति करने के संबंध में चर्चा किया गया।


इस अवसर पर कांग्रेस की नीतियों से प्रेरित होकर भारी संख्या में  युवाओं ने ब्लाक अध्यक्ष कुमार सिंह देव जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मराबी के समक्ष काँग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली। जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मराबी कुमार सिंह देव ने सभी युवाओं का स्वागत पार्टी का गमछा पहनाकर किया। बल्कि युवां में मिली जिम्मेदारी पर नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया। नवयुक्त युवां ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का भरोसा दिया है।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष कुमार सिंह देव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मराबी, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शिवभजन सिंह मराबी डांडकरवां जोन प्रभारी संजय यादव,सेक्टर प्रभारी नंदकेशवर यादव, मो. अयूब खान, इंद्रदेव पांडे,चिंतामणी सिंह, राम विकास पटेल, दिनेश गुप्ता,कमलेश्वर गिरी सहित महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस पोलिंग बूथ के अध्यक्ष गण जनपद सदस्य सरपंचगण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।