सुभाष गोयल ने प्रदेश की खुशहाली के लिए देवगढ़ धाम में किया रुद्राभिषेक
तीसरे सोमवार को भी हुआ भव्य आयोजन,शिव भक्तों का रखा जा रहा विशेष ध्यान
सरगुजा। ज़िले में स्थित उत्तर वाहिनी रेणुका नदी के तट पर जमदगीनी ऋषि की तपोभूमि देवगढ़ में अर्धनारेश्वर शिवलिंग में राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य सुभाष गोयल ने विगत सोमवार की तर्ज़ पर श्रावण माह के तीसरे सोमवार को भी छत्तीसगढ़ वासियों की ख़ुशहाली व समृद्धि के लिए गन्नारस, दूध व गंगाजल से रुद्राभिषेक किया। साथ ही तिल, जौ, मूंग, अक्षत, गेहूं, बेलपत्र, समीपत्ता व पुष्प से सहस्त्राचन भी किया। ये धार्मिक आयोजन विद्वान ब्राह्मणों के सानिध्य में वैदिक मन्त्रोचर के साथ संपन्न हुआ।
बाबा को जल अर्पण करने लगा रहा भक्तों का तांता
हज़ारों की संख्या में भक्त पूजा करने देवगढ़ पहुंच रहे हैं। पुरातात्विक क्षेत्र होने से देवगढ़ धाम का विशेष महत्व है। पास में सप्तमहला है, जहां भक्त पर्यटक के रूप में घूमने भी जाते हैं। साथ ही सुभाष गोयल व भाई विजय गोयल ने संयुक्त रूप से देवगढ़ धाम में भंडारे का आयोजन भी किया, जिसमें हज़ारों की संख्या में भक्तों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही सुभाष गोयल ने बताया कि श्रावण माह के अगले सोमवार 12 अगस्त को भी भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भोले भक्तों को परेशानी ना हो उसको ध्यान में रखते हुए सुभाष गोयल द्वारा देवगढ़ में पूरे श्रावण माह के लिए पानी टैंकर की व्यवस्था भी की गई है। उक्त आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी विजय गोयल (कुण्डला सिटी), अंशुल गोयल, सुनील अग्रवाल लखनपुर, रमेंद्र सिंह, मौनी बाबा, श्रीराम पांडेय, नवीन, धीरज पांडेय, गौरव गोयल, शिव गोयल, सुरेश पांडेय, महेश, भोले राम, चैतू व अन्य भक्त शामिल थे।