किराना दुकानों से सिगरेट और गुटखा की चोरी का हुआ खुलासा
कोंडागांव से संवाददाता मुकेश राठौर की रिपोर्ट
कोंडागांव। केशकाल निवासी प्रार्थी दिलीप जैन ने केशकाल थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करावाया कि महावीर प्रोविजन स्टोर्स की दुकान केशकाल से 15 अगस्त की रात्रि में दुकान के ऊपर का टीना के नट बोल्ड को खोलकर टिना को निकालकर अज्ञात चोर के द्वारा दुकान के अंदर घुसकर दुकान में रखे फ्लेक एक्सल पुडा, गोल्ड फलक, चाम्स, क्लासिक रेगुलर पुडा, आशिकी विमल, नगद, चिल्लहर व नोट 3000 रुपया कुल 20000 रुपए को अज्ञात चोर कर ले गया था। ठीक इसी प्रकार से ओसवाल ट्रेडर्स किराना दुकान के संचालक सन्तोष जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाया उसकी किराना दुकान से दिनांक 21 अगस्त के दरम्यानी रात को दुकान के टिने को कोई अज्ञात चोर द्वारा काट कर दुकान के अन्दर घुसकर दुकान में रखे सिगरेट पान मसाला किराना सामाग्री को एवं गल्ले में रखा नगदी रकम 6000 रुपए को बोरी कर ले गया,जिसकी जुमला कीमती 35000 रुपए है। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामले में तत्काल रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने दिया निर्देश
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोंडागांव वाय अक्षय कुमार के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डाण्डे के मार्गदर्शन एव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में दिनांक 31 अगस्त को पेट्रोलिग के द्वारा सदिंग्ध घुमते पाये जाने पर थाना लाकर पुछताछ किया गया जो अपना नाम यादराम पटेल पिता स्व. नीलसिह पटेल उम्र 32 वर्ष साकिन फरीदा तहसील विधीरा थाना वेन्दुकोना जिला महासमुन्द (छ.ग.) का होना बताया तथा केशकाल के महावीर प्रोविजन व ओसवाल ट्रेडर्स में पान मासाला गुटखा सिगरेट व गल्ला में रखे नगदी रकम को चोरी करना बताया एवं चोरी की गई पान मसाला गुटखा सिगरेट को छुपाकर रखना बताया जिसे पुलिस ने बरामद किया।
इन्होंने की कार्रवाई
उक्त कार्रवाई में थाना से थाना प्रभारी विकास बघेल, उप निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार ठाकुर, सउनि हेमन्त देवांगन, महिला प्रधान आरक्षक जयो चंद्रवंशी महिला आरक्षक साक्षी पटेल आरक्षक लिलेश्वर ध्रुव, मनोहर निषाद, विनोद मरकाम, सोमनाथ शोरी एवम साइबर टीम कोंडागांव का विशेष योगदान रहा।