विष्णुदेव के सुशासन में संवर रहा आदिवासी अंचल के लोगों का जनजीवन : पूर्व सांसद मोहन मंडावी

विष्णुदेव के सुशासन में संवर रहा आदिवासी अंचल के लोगों का जनजीवन : पूर्व सांसद मोहन मंडावी

कांकेर। लोकप्रिय जनसेवक, रामायणी,कांकेर लोकसभा के पूर्व सांसद मोहन मंडावी 11 अगस्त रविवार को कांकेर जिले के ग्राम जुनवानी तुलसी जयंती व बालोद जिले के ग्राम मुंदेरा में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में पूर्व सांसद मोहन मंडावी ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों का प्रकृति से गहरा नाता है। इसलिए प्रकृति संरक्षण के लिए आदिवासी हमेशा डटे रहते हैं। यह समाज, सामाजिक समरचता व पुरातन संस्कृति का संवाहक है।

आदिवासी अपने सरलता और मृदुभाषिता के कारण जाने जाते है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन की सरकार आदिवासी अंचल में विकास की चौगुने गति से लोगों के जनजीवन में बदलाव ला रही है।
इस अवसर पर गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, पूर्व विधायक राजेन्द्र कुमार राय,जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरे,भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन, पूर्व सांसद प्रतिनिधि थान सिंह मंडावी, प्रकाश सावरे, ग्राम संरक्षक आदिवासी समाजओमप्रकाश राय, ग्राम सरपंच सहित बड़ी संख्या आदिवासी भाई -बहन शामिल हुए।