न्यायालय के आदेश पर मानसिक रोगी को सेंद्री अस्पताल में कराया गया भर्ती
घरघोड़ा से संवाददाता गौरीशंकर गुप्ता की रिपोर्ट
घरघोड़ा। नगर में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को न्यायालय के आदेश पर सेंद्री बिलासपुर स्थित मानसिक रोगी इलाज केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। रायगढ़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त जिला एवम सत्र न्यायाधीश अभिषेक शर्मा ने घरघोड़ा नगर में
बीमार रूप से घूम रहे व्यक्ति को थाना प्रभारी घरघोड़ा को समुचित इलाज के लिए निर्देशित किया । जिस पर मानसिक रोगी को मेडिकल कालेज रायगढ़ में प्राथमिक इलाज उपरांत इलाज हेतु मानसिक चिक्तिसा केंद्र सेंद्री बिलासपुर को रिफर किया गया। विधिवत रूप से रोगी को भर्ती किया जा कर परिवार को इसका सूचना भी दिया गया। न्यायालय द्वारा संवेदनशीलता के साथ मानसिक रोगी की इलाज का प्रबंध कराने से न्यायालय का मानवीय चेहरा नजर आया।