राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर हाई स्कूल बारवी में कृमि मुक्ति जागरुकता अभियान चलाया गया
भानुप्रतापपुर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से शिखर युवा मंच कांकेर द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम द्वारा विकासखंड भानुप्रतापपुर के ग्राम बारवी में शासकीय हायर हाई स्कूल एवं माध्यमिक शाला बारवी में कृमि मुक्ति का जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम के तहत बच्चों को एल्बेंडाज़ोल टेबलेट खिलाई गई है। साथ ही शाला प्रांगण की स्वच्छता शारीरिक स्वच्छता अपने घरों के आसपास की स्वच्छता पानी की स्वच्छता एवं हाथ धुलाई के पांच प्रकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही स्वच्छता संकल्प लिया गया।
कृमि संक्रमण से होने वाले लक्षणों में दस्त, पेट दर्द, भूख न लगना, कमज़ोरी, और उल्टी लगना शामिल हैंसाथ ही शाला के प्रधान पाठक को शिखर युवा मंच टीम को बधाई दी गई।
इस कार्यक्रम में शाला के प्रधान पाठक तोषक राम नेवेंद्र, पूजा नरेटी, आशा कुजुर सुनील गवाड़े अशोक मरकाम, गीतेश्वर साहू विवेक सहारे एंव एसबीआई संजीवनी टीम से जिला समन्वयक गुलशन साहू डॉक्टर बलराम रावटे, लैब टेक्नीशियन रविन्द्र साहू फार्मासिस्ट आकांक्षा नर्स ऐश्वर्या, सुशील दर्रो और उप स्वास्थ्य केंद्र बारवी से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी टीकेश्वरी साहू, RHO प्रतिभा जैन जी ने अपना सहयोग प्रदान किया।