जवान ने खुद को मारी गोली,प्राथमिक उपचार के रायपुर रेफर
कांकेर। कांकेर के लोहत्तर थाना में पदस्थ आरक्षक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। आरक्षक ने एसएलआर रायफल से खुद को गोली मारी। गंभीर हालत में आरक्षक को रायपुर रेफर किया गया है।
आरक्षक ने कांकेर के लोहत्तर थाना परिसर के बैरक में घटना को अंजाम दिया। जिला पुलिस का जवान जागृत भंडारी के द्वारा चलाई गोली की आवाज सुनकर अन्य जवानों ने आरक्षक को भानुप्रतापपुर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख जवान जागृत भंडारी को रायपुर रेफर कर दिया गया। जवान जागृत भंडारी मोहला –मानपुर जिले के घोटिया गांव का निवासी है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।