दुर्ग SP ने बदले सभी थानों के प्रभारी,6 TI, एक SI, 12 ASI, 273 आरक्षकों का तबादला

दुर्ग SP ने बदले सभी थानों के प्रभारी,6 TI, एक SI, 12 ASI, 273 आरक्षकों का तबादला

भिलाई से जॉन बी प्रसाद की रिपोर्ट 

दुर्ग। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जिले के सभी थानों में पदस्थ TI रैंक से लेकर आरक्षक तक का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। SP ने 2 ट्रांसफर आदेश निकाले हैं। पहली लिस्ट में 6 टीआई, एक SI और 12 ASI के नाम शामिल हैं। वहीं दूसरी लिस्ट में 273 आरक्षकों को एक थाने से दूसरे जगह भेजा गया है। एसपी ने जो ट्रांसफर लिस्ट 3 सितंबर को जारी की है। उसके मुताबिक निरीक्षक राजेश साहू को फिर से बड़ा थाना मिला है। उन्हें जेवरा सिरसा चौकी से भट्ठी थाने का प्रभारी बनाया गया है। वहीं निरीक्षक वंदिता पानिकर को डिमोट करते हुए थाना प्रभारी से चौकी प्रभारी बनाया गया है। उन्हें खुर्सीपार थाने से हटाकर स्मृति नगर चौकी का प्रभारी बनाया गया है।स्मृति नगर चौकी में पदस्थ उपनिरीक्षक पुरषोत्तम कुर्रे को जेवरा सिरसा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में पदस्थ ASI प्रदीप तिवारी को सुपेला, राम कृष्ण तिवारी को थाना दुर्ग, विजय कुमार देशमुख को डीसीआरबी, प्रेमचंद यादव को पदस्थ किया गया है। अजय शंकर अविनाशी, राघवेन्द्र सिंह को सुपेला, इतवारी डेहरे, दिनेश सिंग को छावनी, झुमुक लाल ठाकुर को मोहन नगर, ताल सिंह साहू, शमित मिश्रा को भिलाई नगर और सुधाकर शर्मा को रानीतराई थाने में पदस्थ किय गया है। दुर्ग एसपी के दूसरी ट्रांसफर लिस्ट में 273 पुलिस आरक्षकों को एक से दूसरे थाने भेजा गया है। इसमें कई ऐसे भी नाम हैं जो सालों से एक ही थाने में पदस्थ थे। एसपी के इस ट्रांसफर लिस्ट से दो हफ्ते पहले ही आईजी ने जिले से कई सिपाहियों को दूसरे जिले में भेजा था।