अक्टूबर में आईसीसी टी 20 वुमेंस विश्व कप : जानिए कब होगा पाकिस्तान से मुकाबला,भारतीय टीम का देखिए शेड्यूल
अक्टूबर में होने जा रहे आईसीसी टी 20 वुमेंस विश्व कप के लिए भारत का शेड्यूल आ गया है। 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से भारतीय टीम का मुकाबला होगा।
टूर्नामेंट पहले बांग्लादेश में होना था, लेकिन बंग्लादेश में उपजी परिस्थितियों के कारण यूएई में करने का तय किया गया है लेकिन बांग्लादेश की टूर्नामेंट का अधिकारिक मेजबान है। भारत ने अभी इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है।
भारतीय महिला टीम का 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से आगाज हो जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला होगा। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को जबकि दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को होगा। 20 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला होगा।