पेरिस पैरालंपिक में भारत को एक और गोल्ड मेडल,बैडमिंटन में नितेश कुमार ने बढ़ाया देश का मान
खेल डेस्क। भारत के नितेश कुमार और ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल के बीच गोल्ड मेडल के लिए हुए कड़े मुकाबले में नितेश कुमार ने बाजी मार ली है। भारत के नाम दूसरा गोल्ड मेडल हुआ है। दो सेट में पिछड़ने के बाद तीसरे सेट में दमदार वापसी कर नितेश कुमार ने 23-21 से सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम किया। दोनों ओर से एक एक पॉइंट के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला। नितेश ने धैर्य के साथ खेलते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।।ये पैरालंपिक में नितेश का पहला मेडल और भारत का दूसरा गोल्ड है। भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल शूटर अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल SH1 में जीता था। 2 गोल्ड के अलावा भारत की झोली में 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल भी आ चुके हैं।