भेड़ियों की दहशत...भयभीत करने वाली काली रात
लखनऊ। यूपी के बहराइच जिले में भेड़िए की दहशत इस कदर बढ़ गई है कि ग्रामीण काली रात में जागने को मजबूर हैं। लोग बारी बारी से पहरा दे रहे हैं। गांव में मचान बनाकर ग्रामीण भाला लेकर बैठते हैं। सभी लगातार पहरा देकर फसलों की निगरानी भी कर रहे है। गत दिनों से बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक रहा। वन विभाग ने रेस्क्यू कर कुछ भेड़ियों को पकड़ा भी लेकिन अभी भी कुछ भेड़िए खुले घूम रहे हैं,जिससे ग्रामीणों में दहशत है। भेड़ियों के समूह ने कई जान ली है इसे देखते हुए लोग काफी भयभीत हैं।