ग्रीन फील्ड हायर सेकेंडरी स्कूल में उत्साह के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

ग्रीन फील्ड हायर सेकेंडरी स्कूल में उत्साह के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

बाराद्वार। नगर की उत्कृष्ट शैक्षिक संस्था ग्रीन फील्ड हायर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को उत्साह के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वर्तमान परिवेश में प्राचीन शिक्षा प्रणाली की प्रासंगिकता पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय प्रबंधन की ओर से राजेश शर्मा ,सीबी पटेल , नवनीत शर्मा ने  सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जीवन वृत्त पर बच्चों को विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि पूरे देश में शिक्षकों को सम्मान का श्रेय डॉक्टर साहब को  जाता है। शिक्षा और संस्कार के बीच परस्पर पूरक की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए श्री शर्मा ने कहा कि राष्ट निर्माण के लिए शिक्षित होने के साथ ही व्यक्ति में संस्कार होना आवश्क है। शिक्षा के बिगड़ते स्वरूप पर चिंता व्यक्त करते हुए पटेल ने कहा कि पैसों की अंधी दौड़ में ज्यादातर स्कूल व्यावसायिक हो गए हैं। संस्था के प्राचार्य नवनीत शर्मा ने सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म के बढ़ते दुरुप योग पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को इससे दूरी मेंटेन बहुत जरूरी है। इस दौरान प्राचीन शिक्षा प्रणाली को लेकर प्रतियोगिता रखी गई थी , जिसमें  बच्चों के सभी सवालों का उपयुक्त जवाब देकर शिक्षकों ने उनकी जिज्ञासा शांत की। इस अवसर पर बच्चों ने शिक्षकों का सम्मान कर आशीर्वाद लिया। आयोजन को श्रीमती त्रिपाठी ,पूनम अग्रवाल , बी तम्बोली ,सफीना मेम , लक्ष्मीन मेम , रमेश सर , अन्नू साहू , कृष्णा सर  सीमा तम्बोली ,सरोजनी मेम , ईश्वर सर , मीरा मेम की सराहनीय भूमिका रही।