बरसते पानी में मौन जुलूस निकालकर दी गई श्रद्धांजलि
बागबाहरा से अतुल गंडेचा की रिपोर्ट
बागबाहरा। गुरुवार शाम 6:30 बजे बागबाहरा नगर में कोलकाता दुष्कर्म पीड़ित बिटिया को न्याय दिलाने एवं संवेदना पूर्ण श्रद्धांजलि देने नगरवासियों के द्वारा मौन जुलूस एवं रोशनी मार्च का आयोजन किया गया। बरसते पानी में भी बिटिया के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए सैकड़ों की संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में माताएं एवं बच्चे उपस्थित हुए थे। नगर के शासकीय अस्पताल से भी बहुत भारी संख्या में नर्सिंग स्टाफ एवं डॉक्टरगण पूरे जुलूस के दौरान मौजूद रहे। मौन जुलूस की शुरुआत दुर्गा मंदिर प्रांगण से 7 बजे हुई एवं नगर के मुख्य चौराहों से होकर अशोक होटल के पास से वापस होते हुए मौन जुलूस पुनः दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंची l जुलूस पश्चात दुर्गा मंदिर प्रांगण में एक छोटी सी सभा हुई,जिसमें बहन रश्मि यादव स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए आभार प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात डॉक्टर बिटिया नोमिता की मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखकर उनको सादर श्रद्धांजलि दी गई l
इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक के रूप में बागबाहरा नगर की मातृशक्ति महिला संगठन ने काम किया और महिला संगठन के प्रयासों से ही नगर के सभी सामाजिक संस्थाओं एवं समाज प्रमुखों तथा विशिष्टजनों को मौन जुलूस के लिए आमंत्रित किया गया था। पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग पूरे कार्यक्रम के दौरान मिलता रहा l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला संगठन अध्यक्ष खुशबू चक्रधारी, श्रद्धा चंद्राकर, दुर्गा वस्त्रकर, विनोद यादव, प्रेम साहू, अरिहंत जैन, पीयूष अग्रवाल, अमिताभ जैन, गिरीश चक्रधारी, नरेंद्र पटेल, सरवन यादव, उमेश चंद्राकर, महेश हरपाल, हेमंत यादव, भाविक सार्वा, प्रतीक चंद्राकर महेंद्र पांडे, लक्ष्मीधर चंद्राकर, महेंद्र यादव, समीर नायक, रामकुमार नायक,मातृशक्ति महिला संगठन से टिकेश्वरी चंद्राकर, ज्योति यादव, मनीषा चंद्राकर, अनु यादव, आशा चंद्राकर, लक्ष्मी तिवारी, निशा यादव, पिंकी प्रधान, अनुराधा साहू, सोनम सोनी, रानी चंद्राकर, रामेश्वरी वर्मा, गीताबेन पटेल, हेमीन दिवान, मीरा पटेल, नूतन चंद्राकर, सीमा ठाकुर, भुवि साहू, पूर्णिमा चंद्राकर, गायत्री गोस्वामी, धारिणी साहू, हिमांचली हिमांशु चक्रधारी के साथ ही साथ चिकित्सक वर्ग से डॉ योगांक चंद्राकर, डॉ रेवेन्द्र देव साहू एवं उनके साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की पूरी टीम मौजूद रही।
आयोजक समिति ने सभी को धन्यवाद व्यापित किया है |