राइजिंग एशिया कप से बाहर हुई टीम इंडिया A, सुपर ओवर में बांग्लादेश A ने किया फाइनल में प्रवेश
रायपुर। राइजिंग एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत A टीम को बांग्लादेश A के हाथों रोमांचक हार का सामना करना पड़ा। निर्धारित ओवरों में मैच टाई होने के बाद परिणाम सुपर ओवर से निकाला गया, जिसमें बांग्लादेश A ने बाजी मारते हुए फाइनल में जगह बना ली।
टीम इंडिया A पूरे मैच में संघर्ष करती रही, लेकिन अहम पलों में चूकने के कारण फाइनल का टिकट हाथ से निकल गया। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने दबाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की।
इस हार के साथ भारत A का अभियान टूर्नामेंट में समाप्त हो गया है।

admin 









