महिला विश्व कप 2025: लगातार दूसरी हार के बाद ICC ने भारतीय महिला टीम पर लगाया जुर्माना

Women's World Cup 2025

महिला विश्व कप 2025: लगातार दूसरी हार के बाद ICC ने भारतीय महिला टीम पर लगाया जुर्माना

नई दिल्ली। महिला विश्व कप 2025 में शानदार आगाज करने वाली भारतीय टीम का ग्राफ तेजी से गिरता नजर आ रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत दो लगातार जीत से करने के बाद टीम इंडिया को पहले दक्षिण अफ्रीका और फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 48.5 ओवर में 330 रन बनाए, जिसमें स्मृति मंधाना ने 80 और प्रतिक्षा रावल ने 75 रनों की शानदार पारियां खेलीं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने 142 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर लक्ष्य का पीछा किया। फोएबे लिचफील्ड, एलीसे पेरी (47*) और एश्ली गार्डनर (45) ने भी अहम योगदान दिया, जिससे कंगारू टीम ने 49 ओवर में 331/7 रन बनाकर 6 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। यह भारत की लगातार दूसरी हार थी।

हार के बाद आईसीसी ने भारतीय टीम के घावों पर नमक छिड़क दिया। स्लो ओवर रेट के कारण टीम पर 5 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गलती स्वीकार करते हुए सजा को मान लिया। यह जुर्माना हर ओवर की देरी पर 5 प्रतिशत की दर से लगाया गया।

भारतीय टीम अब टूर्नामेंट में दबाव में है, लेकिन कप्तान और खिलाड़ी दृढ़ संकल्प के साथ अगले मैचों में वापसी की कोशिश करेंगे।