वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल हो सकती हैं 3 नई टीमें

World Test Championship

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल हो सकती हैं 3 नई टीमें

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) को और व्यापक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2027 से अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीमें भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी। इस बदलाव के साथ अब कुल 12 टेस्ट खेलने वाली टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भाग लेंगी।

अब तक WTC में केवल 9 टीमें खेलती हैं, लेकिन नई तीन टीमों के जुड़ने से टूर्नामेंट का रोमांच और प्रतिस्पर्धा दोनों बढ़ेंगे। ये तीनों देश पहले से टेस्ट दर्जा प्राप्त हैं, पर अब उनके मैच भी आधिकारिक रूप से चैंपियनशिप अंकों में गिने जाएंगे।

ICC का मानना है कि इस फैसले से न केवल टेस्ट क्रिकेट का विस्तार होगा, बल्कि उभरती क्रिकेट राष्ट्रों को भी बड़े स्तर पर प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।
अगले चक्र (2027-29) के लिए आधिकारिक घोषणा जल्द होने की संभावना है।