दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता 2025 का आयोजन
दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट
छात्र-छात्राओं ने बिखेरी अपनी प्रतिभा
दंतेवाड़ा। जिले के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा के प्रांगण में आज जिला स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां दंतेश्वरी की छायाचित्र पर पूजा-अर्चना के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक चैतराम अटामी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश गुप्त मिश्रा गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई।

विधायक चैतराम अटामी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता जैसे मंच बच्चों में आत्मविश्वास और ज्ञान-विकास का माध्यम हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संभाग, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने बच्चों को इसरो और अंतरिक्ष विज्ञान की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए प्रेरित किया।प्रतियोगिता में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक वर्ग के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इसमें प्रथम स्थान विकासखंड कुआंकुंडा ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान विकासखंड दंतेवाड़ा एवं गीदम ने हासिल किया।

कार्यक्रम के समापन पर विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. एमबेस्ट, डीएमसी हरीश गौतम, एपीसी कमल कर्मकार, राजेंद्र पांडे, केशव सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी हरीश सिन्हा, गोपाल पांडे, प्रमोद भदोरिया सहित संकुल समन्वयक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

admin 

















