बीसीसीआई को नया मिली अध्यक्ष, मिथुन मन्हास लेंगे रोजर बिन्नी की जगह

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आज वार्षिक सामान्य सभा (एजीएम) में नया अध्यक्ष मिल गया। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ से जुड़े पूर्व दिल्ली कप्तान और आईपीएल स्टार मिथुन मन्हास को सर्वसम्मति से बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया। यह जम्मू-कश्मीर से आने वाला पहला व्यक्ति है जो इस प्रतिष्ठित पद पर पहुंचा है। मन्हास रोजर बिन्नी की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल अगस्त में समाप्त हुआ था।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित एजीएम में मन्हास अकेले उम्मीदवार थे, जिसके चलते उनका चुनाव बिना किसी विरोध के हो गया। 45 वर्षीय मन्हास ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए 157 फर्स्ट-क्लास मैच खेले, जहां उन्होंने 9,714 रन बनाए। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वॉरियर्स के लिए 55 मैच खेल चुके मन्हास अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में भी इतिहास रचेंगे। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बीसीसीआई की सब-कमिटी का हिस्सा रहे।