भारतीय बौद्ध महासभा रायपुर ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 75 वां संविधान दिवस समारोह
रायपुर। भारतीय बौद्ध महासभा रायपुर के तत्वावधान में लोकतांत्रिक भारत के 26 नवम्बर संविधान दिवस समारोह का कार्यक्रम संविधान निर्माता डां. बाबासाहेब आम्बेडकर चौक में आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डां. आर्यन खरे रजिस्ट्रार महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग, कार्यक्रम की अध्यक्षता बी. एस. जागृत प्रदेश अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि डां. आर. के. सुखदेवे संपादक एवं डायरेक्टर राष्ट्रीय मासिक पत्रिका तथागत संदेश रायपुर, डां. सतीश सूर्यवंशी कार्डियोलॉजिस्ट डायरेक्टर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल सी.एम.सी. रायपुर, फैसल रिज़वी अधिवक्ता उच्च न्यायालय रायपुर, इंजी बिंबिसार सोलर पावर सी,एस,ई,बी, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, भोजराज गौरखेड़े प्रदेश महासचिव भारतीय बौद्ध महासभा छत्तीसगढ़, निलकंठ सिंगाड़े प्रदेश कोषाध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा छत्तीसगढ़, दिलीप वासनिकर विभागीय जांच के आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन रायपुर।
कार्यक्रम की शुरूवात में संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सामुहिक वंदना करने के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा भारत का संविधान का पठन कराया गया।
सभी वक्ताओं ने संविधान पर अपने अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर जयभीम कल्चर ग्रृप की ओर से भीम गीत की प्रस्तुत किए, एवं विभिन्न वार्डों से आये बच्चों और युवाओं ने संविधान पर भाषण, गीत प्रस्तुत किया और गुढियारी बौद्ध विहार के तथागत इंग्लिश मीडियम स्कूल तथा सावित्रीबाई फुले अकादमी के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसे उपस्थित लोगों ने बहुत सराहा।
कार्यक्रम का मंच संचालन भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके ने किया, आभार व्यक्त प्रदेश महासचिव भोजराज गौरखेड़े ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित विजय गजघाटे, मदनलाल मेश्राम, राहुल रामटेके, सुरेन्द्र गोंडाने, मकरन्द घोड़ेसवार, कमलेश रामटेके, दिलीप टेंभूरने, रतन डोंगरे, हितेश गायकवाड़, मनोहर घोडे़सवार, सुरेन्द्र कोल्हेकर,भावेश परमार, राहुल वरके, राष्ट्रपाल वान्द्रे, महेश बोरकर, अनिल बोरकर, बेनिराम गायकवाड़, ज्ञानेश्वर बावनगड़े, विनायक वरघट, रवि बोरकर, संदीप डोंगरे, राजेन्द्र गवई, रवी दांडगे,विजय चौहान, माया पाटील, करूणा वासनिक, मोतीमाला कोल्हेकर, पुष्पा जागृत, वैशाली मेश्राम, वैशाली गवई, संध्या बड़ोले, सुनंदा बघेल, जोशना काम्बड़े, अरूणा मेश्राम, वैशाली मेश्राम, रोहनी बोरकर, भारती मड़ामे एव्ं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।