बागी सभापति को बधाई देना मंत्री को महंगा पड़ा, भाजपा ने थमाई नोटिस

बागी सभापति को बधाई देना मंत्री को महंगा पड़ा, भाजपा ने थमाई नोटिस

रायपुर (चैनल इंडिया)। कोरबा नगर निगम के सभापति चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ  प्रत्याशी उतार उसे जीताने का मामला तूल पकड़ लिया है। भाजपा ने अनुशासन का डंडा चलाते हुए सभापति को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। पार्टी से बगावत कर सभापति का चुनाव जीतने वाले नूतन सिंह ठाकुर को पार्टी ने रायपुर बुलाकर इस्तीफा देने कहा था। मगर नूतन सिंह ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया। 
 भाजपा ने इसे गंभीरता से लेते हुए न केवल सभापति नूतन सिंह को छह साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया बल्कि उनकी पैरोकारी करने वाले मंत्री लखनलाल देवांगन को नोटिस दे दी गई है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री जगदीश रोहरा ने नोटिस में लिखा है कि कोरबा नगर निगम में सभापति के निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपने मीडिया में जो बयान दिया है, वह अनुशासन भंग करने की परिधि में आता है। अतएव, आप 48 घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करें।