शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी संग्रहालय की स्थापना को सराहा
अंबिकापुर (चैनल इंडिया)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जनजातीय समुदाय के लिए किए जा रहे कार्यों से वे बेहद संतुष्ट हैं और इसके लिए वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा उनके मंत्रिमंडल की सराहना करती हैं।
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर यहां पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य 25 साल का हो गया है। छत्तीसगढ़ के रहने वाले सभी लोगों को मैं बधाई देती हूं। भगवान बिरसा मुंडा के इस कार्यक्रम में शामिल होने और उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अंबिकापुर में व्यापक स्तर पर 15 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक जनजाति गौरव दिवस मनाया गया है। जनजाति समाज का इस देश में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि अंबिकापुर से ओडि़सा, झारखंड 200 किलोमीटर दूर है छत्तीसगढ़ उड़ीसा सटा हुआ है छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के लोगों में रोटी और बेटी का संबंध है छत्तीसगढ़ के लोग उड़ीसा में शादी करते हैं और उड़ीसा वाले छत्तीसगढ़ में शादी करते हैं उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की दोस्ती बहुत पुरानी है। झारखंड छत्तीसगढ़ झारखंड उड़ीसा के जनजाति समाज की विरासत बहुत गहरी है।
राष्ट्रपति ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जनजाति समाज के लोग अपनी संस्कृति और परंपरा को बनाए रखे हुए हैं इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं। क्योंकि अपनी संस्कृति को जीवित रखना बहुत जरूरी है। मैं भी जनजाति समाज की बेटी हूं जनजाति परिवार में जन्म लेने पर मुझे बहुत गर्व है। जनजाति समाज की परंपरा को मैं पहले भी जीती थी और अब भी जीती हूं। उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को प्रमोट होने की जरूरत है क्योंकि यह बेहद खूबसूरत और सुंदर है। ऐसे कार्यक्रमों में मैं जब जाती हूं तो जनजाति परिवार के लोगों से मुलाकात करती हूं। जनजाति महिलाओं से मुलाकात करने पर मुझे अच्छा लगता है। स्थानीय स्तर पर भी जनजाति समाज की संस्कृति और उनके विकास को प्राथमिकता से ध्यान देने की जरूरत है। शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, जंगल, जमीन के साथ आदिवासी संस्कृति को मजबूत करने के लिए काम करने की जरूरत है।
हमारी राष्ट्रपति हैं बेहद ममतामयी: सीएम
इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ के लिए बड़ा सौभाग्य का दिन है उन्होंने हमारे निमंत्रण को स्वीकार किया और जनजाति गौरव समाज के इस कार्यक्रम में शामिल हुईं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य के नक्सल पीडि़त लोग राष्ट्रपति से मिलने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे और उसके बाद जब वे वहां से लौटे तो बेहद खुश थे। आप बेदम ममतामयी हैं। उन्होंने कहा कि जनजाति समाज के लोगों ने जो संघर्ष किया है उनकी क्रांति अमर हो गई है। छत्तीसगढ़ राज्य को 25 साल पूरे हो गए हैं और छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को हम याद करते हैं।