रायपुर (चैनल इंडिया)। ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली राज्य नामित एजेंसी के रूप में वर्ष 2024 हेतु छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) को सोसाइटी ऑफ एनर्जी इंजीनियर एण्ड मैनेजर्स (सिम) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर स्टार एसडीए अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यह अवार्ड बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित सिम के 10वीं नेशनल एनर्जी मैनेजमेंट अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि अशोक कुमार, उप महानिदेशक, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), भारत सरकार द्वारा क्रेडा के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी जी को प्रदान किया गया। सिम द्वारा स्टार एसडीए अवार्ड हेतु गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, केरल एवं छत्तीसगढ़ राज्यों के राज्य नामित एजेंसियों (एसडीए.) से नामांकन चाहा गया था। जिसमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु केवल छत्तीसगढ़ के राज्य नामित एजेंसी छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) को ही स्टार एसडीए अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व, क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के मार्गदर्शन एवं क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा के अथक परिश्रम से क्रेडा ने ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है।
राज्य में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में क्रेडा के सीईओ के रूप में राजेश सिंह राणा द्वारा कुशल कार्ययोजना तैयार कर अनूठा मिसाल पेश किया गया है। उद्योग, बिल्डिंग, कृषि तथा अन्य सभी क्षेत्रों में ऊर्जा संरक्षण के उपायों को क्रियान्वयन करने की दिशा में राणा द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई है। दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर जिला अंतर्गत पहुंच विहीन नक्सल प्रभावित ग्रामीण इलाकों में राणा द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया गया है। साथ ही क्रेडा द्वारा स्थापित संयंत्रों में किसी प्रकार की शिकायत आने पर शिकायतों पर निराकरण की कार्यवाही तत्काल हो पाये, इसके लिए राणा द्वारा सौर समाधान मोबाईल ऐप तैयार कराया गया है। एक साल के भीतर अब तक इस ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 1200 से अधिक संयंत्रों में सुधार कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं।
इस योगदान को चिन्हांकित करते हुए इस समारोह में सिम द्वारा क्रेडा सीईओ राजेश सिंह राणा को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट सीईओ के रूप में अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड मुख्य अतिथि अशोक कुमार, उप महानिदेशक, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), भारत सरकार द्वारा राजेश सिंह राणा को प्रदान किया गया।