भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से रौंदा, अभिषेक की धमाकेदार पारी से फाइनल में प्रवेश
नई दिल्ली। अभिषेक शर्मा की धमाकेदार 75 रनों की विस्फोटक पारी और स्पिनरों की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरे बांग्लादेश के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। अभिषेक ने मात्र 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन मध्यक्रम के फेल होने से स्कोर सीमित रहा।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पारी 127 रनों पर ही समेट दी गई। सैफ हसन की 69 रनों की संघर्षपूर्ण पारी के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं टिका। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3/18 के शानदार आंकड़े के साथ कमाल किया, जबकि वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए।
इस जीत से भारत ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की और 28 सितंबर को होने वाले फाइनल के लिए जगह पक्की कर ली। अब बांग्लादेश का पाकिस्तान के खिलाफ कल का मुकाबला वर्चुअल सेमीफाइनल बन गया है। स्लाइका बाहर हो चुकी है।

admin 

















