भारत ने जीता SAFF U-17 चैंपियनशिप 2025

नई दिल्ली। भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम ने श्रीलंका में आयोजित साफ यू-17 चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में बांग्लादेश को पेनल्टी शूटआउट में 4-1 से हराकर अपना खिताब सफलतापूर्वक बरकरार रखा। नियमित समय तक मैच 2-2 से बराबर रहा, लेकिन पेनल्टी में भारतीय खिलाड़ियों ने क्लिनिकल प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया।
यह भारत का सातवां साफ यू-17 खिताब है, जो युवा टीमों के बीच कुल 11वां खिताब बन गया। ग्रुप स्टेज में भारत ने अपराजित रहते हुए मालदीव्स को 6-0, भूटान को 1-0 और पाकिस्तान को रोमांचक 3-2 से हराया था। फाइनल में दल्लमुओन गंगते और अन्य खिलाड़ियों का योगदान सराहनीय रहा।
हेड कोच बिबियानो फर्नांडिस ने कहा, "लड़कों ने पूरे टूर्नामेंट में जोश और लचीलापन दिखाया, यह गर्व का विषय है।" यह जीत भारतीय फुटबॉल के भविष्य के लिए एक बड़ा संकेत है।