प्रधानमंत्री करेंगे के नए विधानसभा भवन लोकार्पण का लोकार्पण,डॉ. रमन सिंह ने तैयारियों का लिया जायजा

प्रधानमंत्री करेंगे के नए विधानसभा भवन लोकार्पण का लोकार्पण,डॉ. रमन सिंह ने तैयारियों का लिया जायजा

रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज भारत के  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नवा रायपुर (अटल नगर) नवीन विधान सभा भवन के लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लिया । इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा, नोडल अधिकारी नवीन विधानसभा उद्घाटन समारोह एस. प्रकाश, कलेक्टर रायपुर, लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज ‘‘भारत रत्न’’ पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण स्थल, पौधरोपण स्थल, सभा भवन, समूह छायाचित्र एवं मंचीय कार्यक्रम स्थल तथा प्रधानमंत्री के आगमन की समस्त तैयारियों की समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।