अब बच्चों के लिए "सोशल मीडिया" हुआ बैन, इस सरकार ने किया 'बिल' पेश, जाने क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है, अब ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र का कोई भी बच्चा सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकता। जी हां! वहां के 16 साल से कम आयु के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन का बिल संसद से पास हो गया। पक्ष और विपक्ष दोनों ने इस बिल का समर्थन किया। ऑस्ट्रेलिया ऐसा बिल पास करने वाला दुनिया का पहला देश है।
हाल ही पेश हुए इस बिल के मुताबिक, अगर एक्स, टिकटॉक, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे कोई भी सोशल प्लेटफॉर्म बच्चों को अकाउंट रखने से रोकने में नाकाम रहते हैं, तो उन पर लगभग 275 करोड़ रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसमें माता-पिता की सहमति या पहले से मौजूद खातों के लिए कोई छूट नहीं दी जाएगी। कानून बनने के बाद प्लेटफॉर्म के पास प्रतिबंध को लागू करने के तरीके पर काम करने के लिए एक साल का वक्त होगा।