गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल बाहर होने के कगार पर
नई दिल्ली। गुवाहाटी टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल गंभीर गर्दन की चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं, और उनकी वनडे सीरीज में उपलब्धता पर भी सवाल उठने लगा है। कोलकाता टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते समय उनकी गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद वे न फील्डिंग कर सके और न ही दूसरी पारी में मैदान पर उतरे।
हालांकि गिल अस्पताल से डिस्चार्ज होकर टीम के साथ गुवाहाटी पहुँच चुके हैं, लेकिन मेडिकल टीम और मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने के संकेत दिए हैं। ऐसे में इस टेस्ट में ऋषभ पंत के कप्तानी संभालने की संभावना मजबूत है, जबकि साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने के पूरे चांस हैं।

admin 









