कैट की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ से अमर पारवानी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल दिल्ली रवाना

कैट की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ से अमर पारवानी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल दिल्ली रवाना

देश भर से प्रमुख व्यापारी नेता होंगे शामिल

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाईस चेयरमैन अमर पारवानी के नेतृत्व में कैट छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली के लिए रवाना हुआ। प्रतिनिधिमंडल देशभर के व्यापारिक नेताओं के साथ कैट द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में हिस्सा लेगा, जिसमें व्यापारिक क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं एवं भविष्य की रणनीतियों पर मंथन किया जाएगा साथ ही विदेशी ताक़तों के व्यापार पर प्रभाव को लेकर होगी अहम चर्चा ।

बैठक का मुख्य फोकस विदेशी ताक़तों द्वारा भारतीय व्यापारिक ढांचे पर पड़ने वाले संभावित प्रभावों और उससे बचाव की रणनीतियों पर रहेगा। देशभर के व्यापारी नेता मिलकर विदेशी निवेश, ई-कॉमर्स के अनियमित विस्तार, खुदरा व्यापारियों की सुरक्षा और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे विषयों पर ठोस नीति निर्धारण करेंगे।

अमर पारवानी ने रवाना होने से पूर्व कहा कि, “भारतीय व्यापार को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के बीच मजबूत करने के लिए व्यापारियों की एकजुटता और स्पष्ट नीति आवश्यक है। छत्तीसगढ़ के व्यापारियों की समस्याओं और सुझावों को इस मंच के माध्यम से हम राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष रखेंगे और उनके समाधान की दिशा में कार्य करेंगे।”

बैठक में डिजिटल कॉमर्स नीति, जीएसटी सरलीकरण, व्यापारी हित संरक्षण, स्टार्टअप्स और डैडम्े के सशक्तिकरण जैसे विषयों पर भी विशेष सत्र आयोजित होंगे। कैट की यह बैठक आने वाले समय में व्यापार नीति निर्माण और व्यापारिक ढांचे को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।

इस प्रतिनिधि मंडल में अमर पारवानी, विक्रम सिंह देव, परमानंद जैन, सुरिंदर सिंह, भरत जैन, कैलाश खेमानी, अवनीत सिंह, कांति पटेल, रतनदीप सिंह आदि दिल्ली रवाना हुए।