दुर्गा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 10 बच्चों समेत 13 की मौत

दुर्गा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 10 बच्चों समेत 13 की मौत

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दशहरा के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। पंधाना ब्लॉक के अर्दला गांव में विसर्जन जुलूस के लिए जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अर्दला डैम के बैकवाटर में पलट गई, जिसमें सवार 30 से अधिक ग्रामीणों में से 13 की मौत हो गई। मृतकों में 10 बच्चे शामिल हैं, जिनमें ज्यादातर लड़कियां हैं।

घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया, जिसमें 11 शव बरामद हो चुके हैं। कई लोग अभी भी लापता हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बरतने की अपील की है।