आज से शुरू हो रहा "मानसून सत्र", संसद में गूंजेंगे 'ऑपरेशन सिंदूर' और ट्रंप के दावे

नई दिल्ली। 21 जुलाई 2025 से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होगा, जिसमें 'ऑपरेशन सिंदूर', डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम को लेकर किए गए दावे और बिहार में SIR (मतदाता सूची की समीक्षा) जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। विपक्ष सरकार को इन मामलों पर घेरने की कोशिश करेगा, जबकि सरकार बहस के लिए तैयार रहने का दावा करेगी। उम्मीद की जा रही है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर संसद में इन मुद्दों पर जवाब देंगे। यह सत्र 19 अगस्त तक चलेगा और इसमें आठ नए विधेयक पेश किए जा सकते हैं।