छत्तीसगढ़ HC का बड़ा फैसला: पत्नी से फोन या बैंक पासवर्ड मांगना गलत
Chhattisgarh HC

रायपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा कि पति अपनी पत्नी से मोबाइल या बैंक पासवर्ड साझा करने की मांग नहीं कर सकता। कोर्ट ने इसे निजता के अधिकार और घरेलू हिंसा कानून का उल्लंघन बताया। यह फैसला एक मामले में आया जहां पति ने पत्नी की कॉल डिटेल मांगते हुए उस पर शक जताया था। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि विवाह के बाद भी व्यक्ति की व्यक्तिगत गोपनीयता बरकरार रहती है।