हादसे का शिकार हुई फिल्म "Kantara" की टीम, बस पलटने से कई कलाकार हुए घायल

हादसे का शिकार हुई फिल्म "Kantara" की टीम, बस पलटने से कई कलाकार हुए घायल

नई दिल्ली। हाल ही में कर्नाटक में शूट हो रही पैन इंडिया फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ से जुड़ी एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के कई कलाकार हादसे का शिकार हो चुके हैं। जी हां! बताया जा रहा है कि शूटिंग के बाद सेट से लौट रहे एक्टर्स की बस पलट गई है। इस हादसे में कई जूनियर एक्टर्स को गंभीर चोटें आई हैं। कर्नाटक के उडुपी जिले में बस पलटने से ‘कंतारा’ प्रीक्वल के छह जूनियर कलाकार घायल हो गए हैं. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, फिल्म की टीम को ले जा रही मिनी बस रविवार रात जडकल के पास हादसे का शिकार हो गई। पुलिस अधिकारी के बयान के मुताबिक, “यह घटना तब हुई जब वह जडकल के मुदुर में शूटिंग पूरी करने के बाद कोल्लूर लौट रहे थे।” मिनी बस में 20 जूनियर एक्टर्स थे। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए जडकल और कुंडापुर के अस्पतालों में ले जाया गया। कोल्लूर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फिलहाल इस मामले में फिल्म निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि प्रोडक्शन हाउस इन कलाकारों के इलाज की जिम्मेदारी लेगा।