कोलेंग में हुए वाहन दुर्घटना में घायल लोगों का हालचाल जानने पहुँचे बस्तर सांसद महेश कश्यप
जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट
जगदलपुर। दरभा क्षेत्र के चांदामेटा से कोलेंग जाने के दौरान वाहन पलटने से 6 लोगो की मृत्यु हुई है। साथ ही डिमरापाल अस्पताल में 28 से अधिक लोग घायल अवस्था मे भर्ती है ,जिनका उपचार चल रहा है।
आज डिमरापाल मेडिकल अस्पताल पहुँचकर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने घायल लोगो से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना है। अस्पताल में भर्ती घायलों के बेहतर उपचार हेतु सांसद - विधायक ने अस्पताल प्रबंधक सहित मौजूद चिकित्सकों को निर्देश दिया है।
बस्तर सांसद व चित्रकोट विधायक ने चांदामेटा क्षेत्र पहुँचकर दी श्रधांजलि
शनिवार को चांदामेटा से कोलेंग बाजार आ रहे मेटाडोर वाहन हादसे में मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देने आज अतिसंवेदनशील क्षेत्र तुलसी डोंगरी के समीप चांदामेटा गाँव पहुँचकर मृत लोगो को बस्तर सांसद महेश कश्यप व चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इस दौरान दोनों नेताओं ने इस घटना को ले कर दुःख व्यक्त करते हुए,मृत लोगो के परिवारजनों को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।